Hindi News

indianarrative

Uttarakhand में बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर गंगा-अलकनंदा, रेड अलर्ट जारी, देखें वीडियो

Uttarakhand Rain

पिछले 2 दिन से हो रही बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचा दी है।  राज्य में बीते 2 दिनों से मूसलाधर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य की गंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा व मंदाकिनी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। प्रशासन ने रुद्रप्रयाग व श्रीनगर में नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट किया। वहीं ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से सतर्कता बरती जा रही है।

प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, नदियों के उफान पर आने से बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे समेत कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित रही। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास करीब सुबह साढ़े 11 बजे अचानक पहाड़ी से मलबा आ गिरा। पुलिस ने देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों को चाका-गजा-खाड़ी सड़क से होते श्रीनगर के लिए डायवर्ट कर दिया। श्रीनगर की ओर से आने वाले वाहनों को मलेथा होकर ऋषिकेश की ओर भेजा जा रहा है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा और सम्राट होटल के बीच में पहाड़ी से पत्थर एवं मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। वाहनों को तिलवाड़ा घनसाली टिहरी होते हुए भेजा गया।

राज्य में लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। जिसके बाद प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही जिले में मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। इस वजह से अलकनंदा और मंदाकिनी के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है। अलकनंदा का जलस्तर 627 मीटर के ऊपर पहुंचा जबकि मंदाकिनी का जलस्तर भी 626 मीटर पर है।