Hindi News

indianarrative

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, HECL ने शुरू की ट्रेनीज की भर्तियां, कैसे करें आवेदन, यहां देखें

HECL Recruitment 2021

एचईसीएल रिक्रूटमेंट2021: रांची स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL), ने सीटीएस स्कीम के तहत ट्रेनीज की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती क्राफ्टमैनशिप ट्रैनिंग स्कीम (CTS) के सत्र 2021-22 और 2021-23 के लिए एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (HTI) रांची, झारखंड के लिए है।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल पदों की संख्या 206 है। इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी HECL की ऑफिशियल वेबसाइट http://hecltd.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों पर आावेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

पदों का विवरण:

इलेक्ट्रीशियन -20;

फिटर-40;

मशीनिस्ट-16;

वेल्डर-40;

कोपा-48;

सिलाई तकनीक (सिलाई) – 4

आयु सीमा – 14 से 40 वर्ष

शैक्षिक योग्यता – 10वीं या समकक्ष पास।

वेबसाइट hecltd.com पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।