कोरोना के बीच देश में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चोर भी नई-नई तरीके से चोरी को अंजाम दें रहे हैं। ऐसी ही एक चोरी की घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिली। जहां चोर ने पीपीई किट पहनकर चोरी को अंजाम दिया। दरअसल ये मामला मुजफ्फरपुर के सादपुरा इलाके का है, जहां बेखौफ चोरों ने कोर्ट के सहायक के घर से 37 लाख की चोरी की। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की पहचान में जुट गई है।
मुजफ्फरपुर में कोरोना काल मे भी चोरों के आतंक से लोग परेशान है। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा धनुका टोला में शातिर चोरों ने शिवहर सिविल कोर्ट के कर्मी प्रकाशचंद्र के बंद घर को निशाना बनाया। इस दौरान घर से नकदी, जेवरात समेत करीब 37 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। इस संबंध में पिड़ित प्रकाशचंद्र ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
मकान मालिक ने कहा कि 30 अप्रैल को उनके छोटे भाई की शादी है। शादी की तैयारी को लेकर घर में नकदी रखी हुई थी। शादी के लिए गहने की भी खरीदारी कर ली गई थी। साथ ही परिवार की अन्य महिलाएं के गहने भी चोरी कर लिए गए हैं। पिड़ित परिवार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है। जिसमें एक संदिग्ध दीवार फांदते हुए तेज औजार लेकर जाते दिख रहा है। एसआई शम्भूनाथ झा का कहना है कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। जल्द ही पुलिस मामले को सुलझा लेगी।