इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट आने वाले दिनों में काफी बेहतर है। सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ज्यादा इस्तेमाल के लिए सरकार ने अपनी फेम 2 स्कीम को रिवाइज्ड किया है। सरकार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर अब सरकार ज्यादा सब्सिडी दे रही है। भारत मे कई कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च कर चुकी है।
हीरो ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार 1200 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर 51।2V/30Ah की क्षमता के पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आता है, जिसकी अधिकतम स्पीड 42 किलोमीटर प्रतिघंटा है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 82 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल बैटरी पैक का विकल्प भी दिया जाता है, जो 122 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। ड्यूल बैटरी वेरिएंट स्कूटर लेने के लिए ग्राहकों को 58,980 रुपए चुकाने होंगे।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, कंपनी ने इसमें12 इंच के एलॉय व्हील, अप्रॉन माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, LED हेडलाइट और रिमोट लॉक सिस्टम जैसे कुछ ख़ास फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट एप्रॉन और बॉडी पैनल में शानदार ग्रॉफिक्स दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल पीस पिलन ग्रैबरेल के साथ स्टेप-अप सीट दी गई है। कंपनी ने इस स्कूटर को कुल 4 रंगों में पेश किया है, जिसमे ब्लू, व्हाइट, रेड और ग्रे शामिल है। Optima HX के कुल 4 वेरिएंट्स बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले 61,640 रुपए थी, जो अब घट कर 53,600 रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है। इस स्कूटर को ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से मात्र 2,999 रुपए में बुक कर सकते हैं।