Hindi News

indianarrative

Dharamshala Cloudburst: Dharamshala में बादल फटने से आई बाढ़, तेज धारा में कई वाहन बहे

हिमाचल के धर्मशाला में बादल फटने से आई बाढ़

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धर्मशाला में रविवार को बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई। तेज बारिश के बाद सड़कों पर खड़े तमाम वाहन पानी की तेज धारा में बह गए। इसके अलावा कई रास्तों और इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है।

धर्मशाला में प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र भागसू में अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई। देखते देखते एक छोटे से नाले में पानी इतना तेज बहने लगा कि वहां खड़े कई वाहन तेज धारा में बह गए। इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं। बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊफान आने के कारण सहमे हुए हैं। भागसू में इस वक़्त अफरा-तफ़री का माहौल है।

लगातार हो रही है बारिश

 

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से यहां के लोग भी गर्मी से बेहाल थे। हालांकि, सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं।

बादल फटने की वजह से भागसू नाग में आई बाढ़

 

लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां भी पूरी तरह से उफान पर हैं। इसी वजह से प्रशासन ने लोगों को अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि लोग नदियों में उतरकर अपनी जान जोखिम में न डालें। पिछले दिनों हिमाचल के चंबा में भी बादल फटने की खबरें सामने आई थीं।