Hindi News

indianarrative

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, लैंडस्लाइड में दबे बस में सवार 40 लोग, एक्शन में सेना और एनडीआरएफ की टीमें

हिमाचल दर्दनाक हादसा

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को हुए भयानक भूस्खलन के बाद करीब 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बस के अलावा दो कार भी मलबे में दब गई हैं। ये हादसा किन्नौर (Kinnaur) जिले के चौरा में मौजूद नेशनल हाइवे पर हुआ है, जहां पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं। जानकारी के मुताबिक, करीब 40 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

ये बस किन्नौर से शिमला का सफर कर रही थी। अभी भी कुछ पत्थर पहाड़ से गिर रहे हैं, इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कत आ रही है।  घटना स्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी खतरनाक हैं। जानकारी के मुताबिक, पहाड़ से कुछ मलबा गिरा था, जिसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन उसकी चपेट आ गए।

 

एनडीआरएफ के साथ ही स्थानीय बचाव टीमों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। सादिक हुसैन ने यह भी बताया कि अभी तक चट्टानों से बड़े-बड़े पत्थर गिर ही रहे हैं, जिसकी वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं। जहां पर पहाड़ों से गिरती मिट्टी, पत्थरों के कारण कई हादसे हुए हैं।