उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ में जिस मॉल का उद्घाटन अपने हाथों से किया था उसी मॉल में अब सार्वजनिक रूप से नमाज जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि इस मॉल में 70 फीसदी से ज्यादा एक ही संप्रदाय यानी मुस्लिम युवाओं को ही नौकरी दी जा रही है। इस मॉल का नाम लुलु मॉल है और कहा जा रहा है कि यह यूपी का सबसे बड़ा मॉल है। लुलु मॉल के मालिक का नाम यूसुफ अली है। दो दर्जन से ज्यादा देशों में इनका बिजनेस है। अबुधावी के टॉप अरब पतियों में इनका एक नाम है। मूलतः यूसुफ अली केरल के त्रिचूर के रहने वाले हैं। चूंकि वो प्रभावशाली-अमीर मुसलमान हैं, इसलिए मॉल में काम करने वाले अधिकांश मुस्लिम वर्कर्स और मुस्लिम ऑनर्स ने मॉल के भीतर ही नमाज पढ़ना अपना अधिकार समझ लिया।
पाबंदी के बावजूद सार्वजनिक स्थान पर पढ़ी गई नमाज
ध्यान रहे, यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी है। ये आदेश किसी और के नहीं बल्कि खुद आदित्यनाथ योगी की सरकार ने दिए और सीएम योगी ने ही जिस मॉल का उद्घाटन किया उसी में मॉल में उनके आदेशों की अवहेलना से यूपी का सियासी महौल गरमा गया है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने लुलु मॉल में सार्वजनिक तौर पर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई है। हालांकि शहर के कुछ मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर नमाज अता नहीं की जानी चाहिए। लखनऊ शहर में कई मस्जिदें कहीं भी नमाज पढ़ सकते हैं। मॉल के आहते यानी उस स्थान पर जहां आम ग्राहकों की आमद-रफ्त रहती है वहां नमाज पढ़ना उचित नहीं है। अभी तक इस मामले में लुलु मॉल के स्थानीय प्रबंधकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया या स्पष्टिकरण नहीं आया है।
योगी आदित्यनाथ ने रविवार यानी 10 जुलाई को ही लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है। यह मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में बना हुआ है। मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे हैं। इसमें 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 11600 से अधिक लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इसके अलावा यहां पर 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स भी जल्द ही शुरू होने की बात कही जा रही है। इस मॉल को बनाने में दो हजार करोड़ रुपये की लागत आई है।
यह लुलु ग्रुप का पांचवा मॉल
कोच्चि, त्रिशूर, बैंगलोर और त्रिवेंद्रम में अपने मॉल खोलने के बाद लुलु मॉल ने लखनऊ में अपने ग्रुप का 5वां मॉल खोला है। लुलु ग्रुप के एमडी एमए यूसुफ अली हैं, जो पहले ही अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली सहित भारत के सभी प्रमुख शहरों में एक व्यापक विस्तार योजना की घोषणा कर चुके हैं। इस ग्रुप का कारोबार अरब देशों, खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में काफी फैला है। इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है।