अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत का टेंशन बढ़ गया है। सारे पाकिस्तान प्रयोजित आतंकी संगठन भारत में हमला कराने की फिराक में हैं। हाल में ही हिजबुल मुजीहिदि का आका सैयद सलाहुद्दीन ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें वो जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने की बात कर रहा है। अपने ऑडियो बयान में सैयद सलाहुद्दीन कह रहा है कि अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि वो अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मजबूत करे ताकि वो भारत के खिलाफ कश्मीरियों का समर्थन कर सकें।
बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्ता के हर बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। तालिबानियों के साथ जैश, हिजबुल के आतंकी भी तांडव मचा रहे हैं। ये आतंकी संगठन आम लोगों को लूट रहे हैं। तालिबान ने जर्मन स्टेट ब्रॉडकास्टर के एक पत्रकार की तलाश में उसके ही एक रिश्तेदार की हत्या कर दी। वहीं संयुक्त राष्ट्र की एक खुफिया रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया है कि आतंकवादी विरोधियों और उनके परिवारों की तलाश में घर-घर जा रहे है। काबुल एयरपोर्ट पर जाते समय एक जर्मन नागरिक को भी गोली मार दी गई। इस बीच भारत के सुरक्षा अधिकारी कश्मीर पर पड़ने वाले असर का आकलन कर रहे हैं।
वहीं अमेरिका अपने नागरिकों को निकालने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। अफगानिस्तान की स्थिति पर आलोचना झेल रहे बाइडेन ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट हमारे कब्जे में है और हम सभी नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की अमेरिका की 31 अगस्त की समयसीमा से पहले हजार लोगों को अभी निकाला जाना बाकी है। हालांकि अब इस अभियान में तेजी आई है।