कोरोना देश में बेकाबू हो चला है। हर जगह कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। देश में कोरोना के आंकड़े हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। केंद्र सरकार के इस फैसले को क्रांतिकारी कदम बताया जा रहा है। एक मई से वैक्सिनेशन का यह तीसरा चरण शुरू होगा। पहले चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के हाई रिस्क जोन वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी। और अब एक मई से तीसरे चरण में 18+ लोगों को भी वैक्सिनेशन ड्राइव में शामिल कर लिया गया है।
देश में 18+ की कुल आबादी 58.9%, यानी 59 करोड़ से ज्यादा है। 19 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक 12.38 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इनमें 10.73 करोड़ पहले डोज हैं, जबकि 1.64 करोड़ दूसरे डोज। अब देश की सबसे बड़ी युवा आबादी वैक्सीन लगने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं के बीच उत्साह
युवाओं के बीच इसको लेकर उत्साह भी है और मन में कई सवाल भी हैं। सबसे जरूरी सवाल तो ये कि उनका नंबर कब और कैसे आएगा? 45+ लोगों को सरकार फ्री वैक्सीन दे रही है, लेकिन 1 मई से जब 18+ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी तो क्या इसके लिए उन्हें पैसे भी देने होंगे? एक्सपर्ट्स ने ऐसे ही सवालों के जवाब अलग-अलग कार्यक्रम या साक्षात्कार के दौरान दिए हैं। हम आपके लिए इन सभी सवालों के जवाब यहां एक साथ बता रहे हैं।
कब और कैसे आएगा अपका नंबर?
1 मई से 18 प्लस लोगों का वैक्सिनेशन होना है और इसके लिए भी कोविन वेब पोर्टल के जरिये ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 4 लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर नहीं कर पा रहे हों तो आप अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
वैक्सीन की कीमत क्या होगी?
कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए अपने नए दामों की लिस्ट जारी कर दी है। प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज और राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी। भारत सरकार ने हाल ही में वैक्सीनेशन के नए चरण का ऐलान किया है। इस चरण में राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीद कर पाएंगे।