Hindi News

indianarrative

देखें, कोवैक्सीन, कोविशील्ड लेने के बाद कितने लोग आए कोरोना की चपेट में, ये हैं सरकारी आंकड़े

How many people were hit by Corona after taking the vaccine

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। अभी तक 45वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी अब 1मई से सरकार ने 18वर्ष के बाद के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है। इस बीच वैक्सीन लगवाने के बाद भी कई लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन लेने के बाद कितने लोग संक्रमित हुए उनका डेटा शेयर किया है।

सरकार वैक्सीन में तेजी लाने के लिए विदेशी वैक्सीनों को भी भारत में लाने की अनुमती दे रही है। इस कड़ी में रूस की sputnik-v को अनुमती दे दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विदेशी वैक्सीन प्राप्त करने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार अन्य देशों में सक्रिय रूप से आपूर्तिकर्ताओं से बात कर रही है। वहीं, उसने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमण गंभीर नहीं होता है। हालांकि वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमण का खतरा होता है और टीका लगने के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण हेल्थ केयर वर्कर में हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद 4208यानी 0.04फीसदी लोग संक्रमित हुए है. 695लोग दूसरी डोज लेने के बाद संक्रमित हुए हैं। कोविशील्ड के पहले डोज के बाद 17145लोग यानी 0.02फीसदी संक्रमित हुए. दूसरी डोज लेने के बाद 5014लोग यानी 0.03फीसदी लोग संक्रमित हुए हैं।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 7500मेट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन होता है, जिसमें उद्योग और अस्पताल को सप्लाई की जाती है। 30अप्रैल तक राज्यों के साथ ऑक्सीजन सप्लाई पर प्लान बनाया गया है। गाड़ियों का निर्बाध आवागमन हो ताकि ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सके। देश के 146जिलों में कोविड-19संक्रमण दर 15प्रतिशत से अधिक है, जबकि 274जिलों में संक्रमण दर पांच से 15प्रतिशत के बीच है। महामारी की पहली लहर में 10से 20साल के आयुवर्ग में कोविड-19के 8.07प्रतिशत मामले आए थे, वहीं दूसरी लहर में 8.50प्रतिशत मामले सामने आए।

भारत कोविड-19टीकों की 13करोड़ खुराकें देने वाला देश बन गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसे महज 95दिनों का समय लगा। अमेरिका में 13कोरड़ टीका देने में 101दिन, चीन में 109दिन लगे। देश में अबतक 13,01,19,310खुराकें दी जा चुकी हैं। जिनमें, 29,90,197खुराकें पिछले 24घंटे में दी गई। इनमें से 92,01,728स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 58,17,262कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। इनमें अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 1,15,62,535कर्मी भी शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई और 58,55,821कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।

60 वर्ष से अधिक उम्र के 4,73,55,942 लाभार्थियों को पहली खुराक और 53,04,679 को दूसरी खुराक दी गई।  45 से 60 साल के आयु वर्ग में 4,35, 25,687 लोगों को पहली खुराक और 14,95,656 को दूसरी खुराक दी गई। देश में अब तक दी गई खुराकों में से 59.25 प्रतिशत खुराकें आठ राज्यों – महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में दी गई हैं।