Hindi News

indianarrative

Mission Raftaar अब दिल्ली से हावड़ा तक का सफर महज 12 घंटे में!

अब दिल्ली से हावड़ा मात्र 12 घंटे में पहुंचेगी ट्रेन

भारतीय रेलवे हाई टीक होते जा रही है। देश में कई हाई स्पीड ट्रेन चालाए गए हैं। अब रेलवे दिल्ली-हावड़ा रुट पर नई रेल गाड़ी चालाने जा रही है। ये ट्रेन दिल्ली से हावड़ा का सफर मात्र 12घंटे में करेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से गुजरने वाली ट्रेनें अब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। रेल बजट 2016-2017 में इसकी घोषिणा की गई थी। इस रुट पर चल रही ट्रेन औसतन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं जिसे बढ़ा कर 160किमी प्रति घंटे करने की योजना है।

मिशन भारत के तहत दिल्ली से हावड़ा की बीच चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का लक्ष्य है। रेलवे इसके लिए कई स्तरों पर काम कर रही है। कारी के मुताबिक 1,500 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कॉर्ड रेल खंड पर इतनी हाई स्पीड प्राप्त करने के लिए बुनियादी ढांचे के सुधार पर अनुमानित 6,975करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में, ईसीआर को रखरखाव कार्य के लिए कथित तौर पर 408करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

इसके पहले दिल्ली से मुंबई रेल मार्ग की स्पीड़ बढ़ाने की योजना की मंजूरी दी थी। 2019 में लोकसभा में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था रेल की गतिशीलता बढ़ाने के लिए कार्य योजना में स्पीड प्रतिबंधों को हटाना, रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण, ट्रेनों की राइट पॉवरिंग और मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेनों द्वारा पारंपरिक ट्रेनों को बदलना शामिल है। साथ ही डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेनें शामिल हैं।