Hindi News

indianarrative

Corona के कहर के बीच लौट आया हंता वायरस, अमेरिका में सामने आया संक्रमण का केस, जानें लक्षण और बचाव ?

photo courtesy Google

कोरोना वायरस (coronavirus) और ब्लैक फंगस जैसी महामारियों के बीच अब के बीच हंता वायरस भी कहर बरपाने आ गया है। हंता वायरस (Hantavirus) के मामले अब सामने आने लगे है। इस कड़ी में अब अमेरिका के मिशिगन में एक महिला के अंदर हंता वायरस का संक्रमण पाया गया है। संक्रमित महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये महिला चूहों के संपर्क में आई थी और उन्‍हीं से ये वायरस महिला के अंदर पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि महिला घर की सफाई कर रही थी और इसी दौरान चूहों से उसे हंता वायरस का संक्रमण हो गया। आपको बता दें कि हंता वायरस चूहों और गिलहरियों के संपर्क में आने के कारण फैलता है। अभी तक के किए गए रिसर्च के मुताबिक ये वायरस हवा के जरिए नहीं फैलता और ना ही पर्सन टू पर्सन, लेकिन अगर कोई व्यक्ति चूहा या गिलहरी के संपर्क में आता है तो, उसे हंता वायरस का संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। हंता वायरस के कारण लोगों में हंता वायरस रोग हो जाता है, जिसके कारण इंसान की मौत भी हो सकती है। अमेरिका में हंता वायरस के जनवरी 2017 तक 728 मामले सामने आए थे।

हंता संक्रमण के लक्षण

बुखार

सर्दी

मांसपेशियों में तेज दर्द

सांस लेने में मुश्किल होना।

सिरदर्द, चक्कर आना, ठंड लगना,

उल्टी, दस्त और पेट में दर्द भी हो सकता है।

 

कैसे रखें अपना ख्याल

नदी, तालाबों, नालियों के पास जाने से बचें

बीमार या मृत जानवरों को छूने से बचें

अगर आपने घर में चूहें पालें हैं तो आपको उनके मूत्र से खुद को दूर रखें।

पालतू जानवरों को टीका लगवाएं, क्योंकि जानवरों के जरिए संक्रमण आप तक आ सकता है।

घर की नियमित रूप से सफाई करें।