भारत में मुसलमानों की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाले नेताओं के गाल पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जोरदार तमाचा मारा है। गुलाम नबी आजाद का तमाचा इतनी जोर का था कि चोट पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी तक को लगी होगी। हामिद अंसारी ने रिटायरमेंट वाले दिन जो भाषण दिया था वो देश में नफरत फैलाना वाला था। सीमा पार 'ना-पाक' पड़ोसियों को खुश करने वाला था, लेकिन गुलाम नबी आजाद ने आज जो विदाई भाषण दिया उससे न केवल भारत का बल्कि भारत में रहने वाले हर मुसलमान का सीना चौड़ा हो गया।
राज्यसभा में अपने आखिरी दिन गुलाम नबी आजाद ने कहा, "मेरी हमेशा यह सोच रही कि हम बड़े खुशकिश्मत हैं, जन्नत हिंदुस्तान ही है, मैं तो आजादी के बाद पैदा हुआ लेकिन इंटरनेट पर पढ़ता हूं, उन खुशकिश्मत लोगों में से हूं जो पाकिस्तान नहीं गया। लेकिन जब पढ़ता हूं कि वहां किस तरह के हालात हैं, तो मुझे गौरव महसूस होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं। विश्व में किसी मुलसमान को अगर गौरव होना चाहिए तो वो हिंदुस्तान के मुसलमान को गौरव होना चाहिए।"
अपनी भाषण की शुरुआत करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब कश्मीर के सबसे बड़े एसपी कॉलेज में पढ़ता था मुझे याद है वहां 14 अगस्त भी मनाया जाता था और 15 अगस्त भी मनाया जाता था, आप जानते थे कि 14 अगस्त क्यों मनाया जाता था और उनकी वहां पर संख्या अधिक थी, लेकिन मैं उन कुछ लोगों में एक था जो 15 अगस्त मनाते थे। उन्होंने कहा कि हालात बदल रहे हैं। कश्मीर विकास की राह पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि 30-35 सालों से अफगानिस्तान से लेकर इराक मुस्लिम देश खत्म हो रहे हैं।
आजाद ने आगे कहा कि वहां मुसलमान ही एक दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं। वहां कोई हिंदू नहीं, कोई क्रिश्चियन नहीं फिर भी मुसलमान, मुसलमान से ही लड़ रहा है। हमदर्द तो पाकिस्तान में हो सकते हैं, मैं कभी गया नहीं, लेकिन वहां के समाज में जो बुराइयां हैं, खुदा न करे कि हमारे मुसलमानों में वो बुराइयां कभी भी आएं। आज हम गौरव से कह सकते हैं। विश्व में किसी मुलसमान को अगर गौरव होना चाहिए वह हिंदुस्तान के मुसलमान को गौरव होना चाहिए।
इसके पहले आज राज्यसभा में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। राज्य़सभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद रिटायर हो रहे हैं। उनकी रिटायरमेंट के मौके पर बोलते-बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रो पड़े। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की। उनसे जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए वह भावुक हो गए।