पश्चिमी क्षेत्र की निगरानी के लिए उड़ा इंडियन एयर फोर्स का मिग 21 क्रैश हो गया। इंडियन एयर फोर्स ने विमान क्रैश होने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मिग-21 सूरतगढ़ के पास क्रैश हुआ है। बताया जाता है कि पायलट ने क्रैश होने वाले विमान से छलांग लगा दी और वो सुरक्षित है। विमान के क्रैश होने की घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी गई है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा जान पड़ता है कि विमान में कुछ तकनीकि खराबी आ गई और पायलट के सभी प्रयास विफल रहे। इस घटना की पुष्टि करते हुए इंडियन एयर फोर्स ने एक ट्वीट भी किया है। यह दुर्घटना शाम को सवा आठ बजे के आस-पास की है।
https://twitter.com/IAF_MCC/status/1346485477604429824.