Hindi News

indianarrative

बड़ा खुलासा: संसद के घेराव की आड़ में खालिस्तानी आतंकियों ने रची बड़ी साजिश, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, देखें रिपोर्ट

संसद के घेराव की आड़ में खालिस्तानी आतंकियों ने रची बड़ी साजिश

संसद के मॉनसून सत्र (parliament monsoon session) की कार्यवाही का आज का दिन बेहद खास है। सदन के अंदर जो हंगामा होने के आसार हैं, तो वहीं जंतर-मंतर पर किसान आज प्रदर्शन करेंगे। अब इसे लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने बड़ा खुलासा कर दिया है। सूत्रों की मानें तो खालिस्तानी आतंकी देश का माहौल खराब करने के लिए बड़ी साजिश रच रहे हैं। खुफिया विभाग ने सिख फ़ॉर जस्टिस को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है।

एक बड़े अधिकारी ने बताया कि संगठन के हेड गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने कई वीडियो और ऑडियो मैसेज के जरिये 22 जुलाई को संसद के घेराव के लिए उकसाया है। इस मैसेज में दिल्ली चलने की बात कही जा रही है। जानकरी के मुताबिक इस अलर्ट को इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा बलों के साथ सांझा किया गया है।

इससे पहले पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरपतवंत सिंह पन्नू समेत 10 खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ मोहाली स्थित स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इन सभी के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं दूसरी ओऱ कुछ समय पहले ही हत्या समेत कई जघन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल रहे कट्टरपंथी खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि कनाडा में रह रहे संगठन प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के निर्देश पर केटीएफ के दो सदस्यों, लवप्रीत सिंह उर्फ रवि और राम सिंह उर्फ सोनू इस साल जनवरी में एक डेरा अनुयायी की हत्या करने और एक पुरोहित को गंभीर रूप से घायल करने में कथित रूप से शामिल थे।

आपको बता दें कि आज किसान दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को कोरोनो प्रोटोकॉल के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति दे दी है। प्रदर्शन कर रहे किसान 13 अगस्त तक, मतलब जब तक मॉनसून सत्र चलेगा तबतक जंतर-मंतर पर किसान संसद (kisan sansad at jantar mantar) चलाएंगे।