Hindi News

indianarrative

कोरोना के कारण ICSE ने कैंसिल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा

ICSE Class 10 Exams Cancelled

देश में कोरोना की दसरी लहर कापी घातक साबित हो रही है। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई सहित देश के कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा या तो स्थगित या कैंसिल कर दी है। अब ICSE बोर्ड ने भी 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिंग कर दी हैं।

बताते चलें कि पहले बोर्ड के नोटिफिकेशन में कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी। कक्षा 10वीं के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, बोर्ड उनके लिए विशेष मूल्यांकन पद्वति से परिणाम तैयार करेगा. वहीं, जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं वे कक्षा 12वीं के छात्रों के साथ परीक्षा में भाग ले सकेंगे। आईसीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थी।

बता दें कि इससे पहले ICSE बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं। बोर्ड ने कहा था कि स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जून में परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।