सीआईएससीई 10वीं और आईएससी 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित करते हुए बोर्ड ने तीन बजे रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। ICSE में 99.98 फीसदी और ISC में 99.76 फीसदी स्टूडेंटस पास हुए। ICSE में लड़के और लड़कियों दोनों का रिजल्ट 99.98 फीसदी रहा। जबकि ISC में लड़के 99.86 फीसदी और लड़कियां 99.66 फीसदी पास हुईं। इस वर्ष ICSE परीक्षा में 219,499 और ISC में 94,011 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
यह लगातार दूसरा साल है, जब बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के विद्यार्थियों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया है। 2020 में, जब प्रधानमंत्री ने पूरे देश में तालाबंदी लागू की गई थी, तो तत्कालीन चल रही बोर्ड परीक्षाओं के कई प्रश्नपत्रों को रोकना पड़ा था।
यहां देखें रिजल्ट
सीआईएससीई बोर्ड आईसीएसई रिजल्ट 2021