Hindi News

indianarrative

Corona वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवा चुके यात्रियों को मिलेगी घरेलू हवाई सफर में बड़ी छूट! देखें रिपोर्ट

photo courtesy Google

कोरोना काल में घरेलू हवाई सफर अब और भी राहत भरा होने वाला है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता की झंझट को खत्म करने पर केंद्र सरकार विचार कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू उड़ानों के लिए अनिवार्य निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट को लेकर अहम घोषणा की। हरदीप पुरी ने बताया कि जिन यात्रियों को कोविड-19 टीके के दोनों डोज लग चुके हैं, उन्हें घरेलू उड़ान के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की आवश्यकता खत्म की जा सकती है।

दरअसल अप्रैल-मई के दौरान परीक्षणों की संख्या काफी बढ़ गई है जिससे लोगों को रिपोर्ट हासिल करने में काफी समय तक इंतजार करना पड़ा रहा है। ऐसे में राज्यों की ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय को ये सुझाव दिया गया है। जिसपर विचार चल रहा है। इसको लेकर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस बारे में फैसला अकेले मंत्रालय नहीं लेगा। इस संबंध में कोई भी फैसला लेने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग समेत कई मंत्रालयों और हितधारकों की एक संयुक्त टीम इस मामले को लेकर बैठकें कर रही है।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में कुछ राज्‍यों में जाने से पहले यात्रियों को नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्वास्थ्य एक राज्य का विषय है और यात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करने से पहले एक नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट पूछना उसका अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि विदेश सफर करने वाले यात्रियों को वैक्‍सीन पासपोर्ट के कॉन्‍सेप्‍ट पर भी विचार किया जा रहा है। भारत इसका विरोध कर चुका है और इसे भेदभावपूर्ण करार दिया गया है।