Hindi News

indianarrative

Delhi Rain: जरा सी बारिश के बाद IGI Airport की खुली पोल, टर्मिनल-3 में भरा पानी, यात्रियों को परेशानी!

IGI एयरपोर्ट की खुली पोल

देश के अधिकांश राज्यों में मानसून एक्टिव है। वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते अगले तीन-चार दिनों तक पूरे दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसी क्रम में आज फिर राजधानी दिल्ली में मानसून की आंखमिचोली का सिलसिला जारी था। लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और जोरदार बारिश हो गई। इससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है। हालांकि कई जगहों पर तेज बारिश से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। बारिश के चलते कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। इस दौरान बारिश ने दिल्ली के इंटरनेशनल इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी। पैसेंजर और कॉर्गो की आवाजाही के नजरिए से भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट होने के बाद भी यहां हल्की बारिश में ही टर्मिनल- में पानी भर गया। जिससे फ्लाइटों की आवाजाही में परेशानी हुई।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि तेज बारिश के कारण तीन फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। जबकि कई फ्लाइट देरी से चल रही है। वहीं बारिश के कारण एयरपोर्ट में चढ़ आए बारिश के पानी को एयरपोर्ट के कर्मचारी बाहर निकाला। जिससे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश के बाद दिल्ली की रफ्तार थमी

दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानसून एक्टिव हो गया है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में जहां जलभराव की भी समस्या सामने हुई थी, जिसके बाद ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। बारिश से आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी राहत मिली है। एनसीआर  के ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई के लिए बोरिंग का इस्तेमाल कर रहे किसानों ने बारिश से राहत की सांस ली है।

तीन दिनों तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून उत्तर की ओर बढ़ रहा है। जिससे दिल्ली में तीन-चार दिनों तक को बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।