कोरोना के खिलाफ जंग अभी भी जारी है। इस कड़ी में एक और कामयाबी हमारे हाथ लगी है। दरअसल, अभी तक कोरोना का पता लगाने हम अस्पतालों या पास के कोविड सेंटर्स में टेस्ट कराने जाते थे, लेकिन तब तक कोरोना हमारे शरीर पर और भी मजबूती से पकड़ बना लेता था। लेकिन अब टेस्ट के आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना के कोई अन्य लक्षण दिखते ही आप घर बैठे अपनी जांच कर पाएंगे। दरअसल, आईआईटी हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने देश का पहला रैपिड इलेक्ट्रॉनिक कोविड-19 टेस्ट किट बनाया।
रैपिड इलेक्ट्रॉनिक कोविड-19 टेस्ट किट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। इसे कोवि-होम नाम दिया गया है। इस टेस्ट किट के जरिए आप घर बैठे ही अपना कोविड टेस्ट कर पाएंगे। खास बात ये है कि इसकी कीमत बिल्कुल आपके बजट में है। ये मार्किट में महज 300 रुपये में जल्द उपलब्ध होगी। कोवि-होम टेस्ट किट के रिपोर्ट आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर देख सकते है। इतना ही नहीं, इन शोधकर्ताओं ने आई-कोविड नामक मोबाइल ऐप भी बनाया है। कोवि-होम टेस्ट किट की खासियत ये है कि इसके लिए आरटीपीसीआर मशीन या लैब की जरूरत नहीं पड़ती।
कोवि-होम टेस्ट किट को हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोलिक्यूलर बायोलॉजी ने 94.2 फीसदी तक प्रभावी करार दिया है। इस टेस्ट के जरिए व्यक्ति के शरीर में वायरस वायरस के आरएनए की जांच की जाती है। जांच के दौरान शरीर के कई हिस्सों से सैंपल लेने की आवश्कता पड़ती है। जांच के लिए ज्यादातर सैंपल नाक और गले से म्यूकोजा के भीतर वाली परत से स्वैब के जरिए लिए जाते हैं। कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने न आने के बावजूद भी ये टेस्ट पॉजिटिव आता है। कोविहोम की एक्यूरेसी भी आरटी-पीसीआर टेस्ट जैसी बताई जा रही है।