Hindi News

indianarrative

दिल्ली में Tauktae Cyclone का असर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, हो सकती है भीषण बारिश

IMD issued orange alert in Delhi

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि, राजधानी के कुछ इलाकों में 'भारी बारिश' हो सकती है। विभाग ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि, निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित होने और कुछ छोटे पौधों के उखड़ने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान तौकते के अवशेष और पश्चिमी विक्षोभ के मिलने के चलते कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है। बताते चले कि, 15 मिमी से कम बारिश को 'हल्की' 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच को 'मध्यम' 64.5 मिमी से 115.5 मिमी के बीच 'भारी', 115.5 मिमी से 204.4 मिमी को 'बेहद भारी' श्रेणी में माना जाता है। 204.4 मिमी से अधिक बारिश को 'बेहद भारी बारिश' श्रेणी में माना जाता है। आईएमडी ने कहा कि बृहस्पतिवार को बारिश के थोड़ा कम होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने कहा है कि सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में 1.8 मिमी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, बारिश और तेज हवाओं के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, पिछले चार साल में मई में दर्ज किया गया यह सबसे कम अधिकतम तापमान है।