देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ाने की जरूरत है। पीएम मोदी ने उन छोटे किसानों को संबोधित किया जिनके पास पांच एकड़ से भी कम जमीन है। और देश के 80 फीसदी किसानों के पास लगभग इतनी ही जमीन होती है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे ही किसानों की सामूहिक शक्ति को बढञाना चाहती है ताकि वो देश का गौरव बन सकें।
महत्वाकांक्षी योजना कृषि के अलावा प्रधानमंत्री ने और भी कई क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने 'प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान' के बारे में बताया जिसे केंद्र जल्द शुरू करेगा। जो तरह-तरह की आधारभूत सुविधाएं बनाने की एक महत्वकांक्षी योजना होगी जिसके लिए सरकार आने वाले सालों में एक लाख अरब रुपए खर्च करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि, इस योजना से भारतीय उत्पादकों को दूसरे देशों की कंपनियों से टक्कर लेने में सक्षम होने का मौका मिलेगा। अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की स्थापना की भी घोषणा की जिसके तहत भारत को ग्रीन हाइड्रोजन का वैश्विक हब बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब से देश के सैनिक स्कूलों में लड़कियां भी पढ़ सकेंगी। प्रधानमंक्षी ने बताया की 2024 से अलग अलग अलग सरकारी योजनाओं के तहत गरीबों को मिलने वाला चावल फोर्टीफाइड होगा यानी उसके पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ा दिया जाएगा।
बताते चलें कि, स्वतंत्रता दिवस पर भी किसान दिल्ली की सीमा सहित कई राज्यों में प्रदर्शन कर रहे हैं और तिरंगा यात्रा निकालें। उनकी मांग तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की है, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं किया है।