Hindi News

indianarrative

रमजान का वास्ता देकर पानी के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, सिंधु जल बंटवारे पर आज से दिल्ली में बातचीत

रमजान का वास्ता दे पानी के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान!

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर न केवल एयर स्ट्राइक किया बल्कि पाकिस्तान के साथ लगभग सभी संबंध खत्म कर लिए थे। पाकिस्तान को दुनिया भर में आइसोलेट करने के अभियान छेड़ दिया। पिछले दो सालों में पाकिस्तान कम से कम 50साल पीछे चला गया है। पाकिस्तान की आर्थिक रीढ़ टूट गई। कहने का मतलब यह है कि मोदी सरकार की नीतियों से पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज हो चुका है। पाकिस्तान के पास न खाने को अनाज बचा है और न पीने के लिए पानी बचा है। अनाज न होने पर तो पाकिस्तान ने भीख मांग कर काम चला लिया लेकिन पानी तो भारत से ही लेना पड़ेगा।

भारत से पानी लेने के लिए पाकिस्तान का एक प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली पहुंच चुका है। ध्यान रहे, भारत ने आतंक खत्म करने तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की वार्ता से इंकार कर दिया था। इस बार परिस्थितियां और भी विकट हैं। रमजान शुरू होने वाले हैं और पाकिस्तान के पास पीने का पानी नहीं है। पाकिस्तान ने खुदा का वास्ता देकर यूएई और सऊदी अरब के सामने गुहार लगाई कि भारत से पानी दिलवा दो। यूएई और सऊदी अरब ने भारत से आग्रह किया कि रमजान के महीने में पानी पिलाना काफी सबब का काम है। बहरहाल, भारत ने इन दोनों देशों के आग्रह के बाद पाकिस्तान को पानी की सप्लाई के लिए बातचीत पर हामी भर दी और पाकिस्तान का डेलिगेशन भारत पहुंच गया। आज 23 और 24 दो दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जस संधि पर बात-चीत होगी।

पाकिस्तान के डेलिगेशन का नेतृत्व के सिंधु आयुक्त सैय्यद मुहम्मद मेहर अली शाह कर रहे हैं। जबकि भारतीय पक्ष का नेतृत्व पीके सक्सेना करेंगे। उनके साथ केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय ऊर्जा प्राधिकरण और राष्ट्रीय जल विद्युत ऊर्जा निगम के प्रतिनिधि भी वार्ता में भाग ले रहे हैं।

कहा जा रहा है कि डीजीएमओ लेवल की बातचीत के बाद सिंधु जल संधि पर बातचीत दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। भारत ने पाकिस्तान के साथ हमेशा दरियादिली से व्यवहार करता रहा है लेकिन पाकिस्तान हमेशा पीठ में छुरा भोंकने और झूठ बोलने का काम करता रहा है। अगर पाकिस्तान अब भी नहीं सुधरा तो रमजान के बाद फिर से पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिसे वो ता उम्र नहीं भूल पाएगा।