Hindi News

indianarrative

साबरमती आश्रम से दांडी मार्च रवाना करेंगे पीएम मोदी, 81 लोग 386 किलोमीटर की करेंगे पदयात्रा

PM Modi

युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम, देश के विकास तथा विश्व गुरु भारत का सपना बताने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को यहां साबरमती आश्रम से दांडी मार्च को झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। अगले साल 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए देश में अभी से आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ शुरू हो रहा है। दांडी मार्च इसी महोत्सव का एक हिस्सा है, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में हरी झंडी दिखाएंगे।

दांडी मार्च में पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का एलान किया है। यह देश के 75 स्थानों पर मनाया जाएगा। साबरमती आश्रम से शुरू होने वाले मार्च में शामिल 81 लोग 386 किलोमीटर की पदयात्रा कर पांच अप्रैल को दांडी पहुंचेंगे।

गृह मंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है, जो नीतियों और विभिन्न आयोजनों की योजना बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उससे जुड़ी गतिविधियां 12 मार्च से शुरू हो रही हैं, 15 अगस्त 2022 तक 75 सप्ताह चलेंगी।

कार्यक्रम के आगाज के लिए 12 मार्च का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की शुरुआत की थी। गांधी जी ने दांडी मार्च का आयोजन अंग्रेजों द्वारा नमक के ऊपर कर लगाए जाने के खिलाफ किया था। साबरमती आश्रम से 390 किमी दूर स्थित दक्षिणी गुजरात के दांडी गांव तक की यात्रा उन्होंने 78 लोगों के साथ 25 दिन में पूरी की थी।