Hindi News

indianarrative

LAC पर फिर से शुरू हई हलचल, बढ़ सकता है तनाव, पूर्वी लद्दाख के डेप्थ इलाकों में बंकर बनाकर क्या कर रहा ड्रैगन?

LAC पर बढ़ सकता है तनाव

भारत-चीन सीमा पर शांति के बाद एक बार फिर से हलचल शुरू है। एलएसी पर चीनी सेना ने फिर से कुछ हरकत करना शुरू कर दी है। चीनी सेना पूर्वी लद्दाख के डेप्थ इलाकों में अपनी ओर सैन्य अभ्यास कर रही है। ऐसे भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सेना चीन के किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है। चीनी सेना की ओर से बंकर भी तैयार किए गए हैं। भारतीय सेना भी अलर्ट मोड़ पर है और लगातार चीनी सेना की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।

सूत्रों ने बताया, चीनी कई सालों से इन इलाकों में आ रहे हैं, जहां वे गर्मी के समय में अभ्यास करते हैं। पिछले साल भी वे अभ्यास की आड़ में इन क्षेत्रों में आए थे और यहां से पूर्वी लद्दाख की ओर आक्रामक रूप से चले गए थे। उन्होंने आगे बताया कि चीनी सैनिक अपने पारंपरिक इलाकों में हैं और कुछ स्थानों में वे 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि यह बात काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पैंगोंग क्षेत्र के दोनों ओर से पीछे हटने के बाद हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा हाइट्स को लेकर चीनी पक्ष से लगातार बातचीत चल रही है। इस बार भारतीय सेना पूरी तरह से मुश्तैद है और चीनी जवानों के हर मूवमेंट पर करीब से नजर रखी रही है।

बता दें कि बीते साल अप्रैल के महीने से ही एलएसी पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ा था। जून तक ये इतना बढ़ गया था कि दोनों सेनाओं की एक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी। इस झड़प के बाद भारत चीन में युद्ध जैसी स्थिति हो गई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच लगातार कई दौर की बैठकें हुई। जिसके बाद दोनों ही देश अपनी-अपनी सेनाओं को वापस हटाने के लिए राजी हुए। 8-9 महीने तक तनाव के बाद बीते कुछ महीने से इस इलाके में शांति है।