कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर दिन ने दावे किए जा रहे हैं। हालांकि देश के लिए राहत की बात है कि कोरोना के मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते तीन-चार दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है। वहीं एक्टव केस की संख्या घटकर अब 4,02,188 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.26 फीसदी है। देश में कोविड-19 की वजह से अब तक 4,28,309 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक्टिव केस देश में अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का 1.26 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 97.40 फीसदी तक पहुंच गई है। अभी तक देश में कोरोना से कुल 3 करोड़ 11 लाख 39 हजार 457 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी पर है।