दुनिया भर में कोरोना के मामले में तेजी देखी जा रही है। यूरोप से लेकर अमेरिका तक कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। अमेरिका में मंगलवार को 1,00,000 से अधिक कोरोना के नए मामले रिपोर्ट किए गए। कोविड की वजह से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं भारत में भी हर दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। बीते एक दिन में देश के अंदर कोरोना के 43 हजार 654 नए केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा केस सिर्फ एक राज्य केरल से हैं। कोरोना के कराण पिछले 24 घंटे में 640 लोगों की जान गई।
केरल में मंगलवार को कोरोना के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 29 मई के बाद एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,05,245 हो गई। राज्य में एक दिन के अंदर 156 लोगों की कोरोना से जान गई है।
महाराष्ट्र की बात करें तो मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,258 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,76,057 तक पहुंच गई जबकि कोविड-19 के 254 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,31,859 हो गई।