Hindi News

indianarrative

फिर से काल बनकर लौट रहा है Corona, नए केस 46 हजार के पार, डराने लगा मौत का आंकड़ा

Corona Update

कोरोना के देश में फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में एक दिन में कोविड-19 के 46,759 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,49,947 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 509 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 46,759 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 31,374 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। केरल में कल 32801 नए केस मिले और 179 लोगों की जानें चली गईं।

केरल में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है। हर रोज केरल में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। बढ़ते कोरोना मामलों के चलते केरल की पिनराई विजयन सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन की सख्ती जारी करने के निर्देश दिए हैं। अभी रविवार को ही राज्य में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है।

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई है और इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,18,52,802 है। बता दें कि शनिवार की तुलना में शुक्रवार को काफी कम कोरोना केस आए थे और जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी कम थी। फिलहाल, भारत में 62,29,89,134 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है कल भारत में रिकॉर्ड 1 करोड़ से ज्याद कोरोना वैक्सीन लगे हैं।