Hindi News

indianarrative

आतंकवाद के मुद्दे से भाग नहीं पाएगा Pakistan, भारत दूसरी बार करेगा UNSC की आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता

भारत के हाथों में दूसरी बार कमान से बौखलाया आतंकिस्तान

जनवरी में भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद विरोधी समिती की अध्यक्षता करेगा। उसे 2012 के बाद इस समिति की कमान सौंपी जा रही है। पिछले महीने भारत ने यूएनएससी की सदस्यता में लगातार जारी बहिष्करण और असमानता के समाधान की आवश्यकता पर बिल देते हुए सवाल उठाया था कि, विकासशील दुनिया की 'अर्थपूर्ण आवाज' को कब तक नजरअंदाज किया जाएगा। इसके साथ ही भारत ने रेखांकित किया था कि शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए वैश्विक ढांचे में सुधार किए जाने की जरूरत है। भारत की इस उपलब्धी से पाकिस्तान की आंखों में किरकिरी हो रही है।

यह भी पढ़ें- Imran Khan का पाकिस्तान में गेम ओवर! गृह मंत्री ने ही लगा दिया इतना बड़ा आरोप

दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद सितंबर 2001 में यूएनएससी ने इस समिति का गठन किया था। वहीं, वर्तमान अध्यक्ष मेक्सिको की अगुवाई में सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा का पालन: बहिष्करण, असमानता और संघर्ष विषय पर आयोजित खुली बहस को संबोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कहा था कि शांति व सुरक्षा बनाए रखने और शांति निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय ढांचे में सुधार की जरूरत है। सुरक्षा परिषद की सदस्यता में निरंतर बहिष्करण और असमानता का समधान करने की आवश्यकता है।

फिलहाल भार अपने दो साल के कार्यकाल के लिए 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और यह इस शक्तिशाली वैश्विक निकाय की स्थायी सदस्यता के लिए प्रबल दावेदार है। भारत लगातार आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाता रहा है। हाल ही में उसने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि वह पाकिस्तान से प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करना जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें- दुनिया में बजेगा भारत का डंका, Indian Army ही नहीं अब पूरी दुनिया की आर्मी चलाएगी भारतीय हथियार!

बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर राग अलापा था जिसके बाद भारत ने उपसर जमकर पलटवार किया था। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की कौंसलर काजल भट ने यूएनएससी में कहा था, भारत और पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध चाहता है और अगर कोई लंबित मुद्दा है तो उसे शिमला समझौते तथा लाहौर घोषणा के अनुसार द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है।