Hindi News

indianarrative

2022 के बजाय 2023 में जी-20 समिट की अध्यक्षता करेगा भारत

2022 के बजाय 2023 में जी-20 समिट की अध्यक्षता करेगा भारत

India to host G-20 Summit in 2023: सऊदी अरब की अध्यक्षता में दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया। दुनिया की शीर्ष आर्थिक महाशक्तियों के नेताओं ने इन दो दिनों में वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने और क्लाइमेट चेंज पर किए गए पेरिस एग्रीमेंट पर अपने विचार एवं सुझाव वर्चुअल मीट में रखे (Paris Agreement on Climate Change)। इसके साथ ही आगामी वर्षों में जी-20 समिट का आयोजन किसकी अध्यक्षता में किया जाएगा, इसका भी फैसला किया गया। भारत को पहले 2022 में G-20 Summit की अध्यक्षता करनी थी, लेकिन अब नए कार्यक्रम के अनुसार अब उसे 2023 की मेजबानी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के दो दर्जन नेताओं ने G20 Summit 2020 में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/pm-modi-in-g20-summit-india-not-only-meeting-paris-agreement-targets-but-exceeding-them-18772.html">PM Modi in G20 Summit: भारत हर वर्ष 3.8 करोड़ टन Co2 उत्सर्जन बचा रहा</a>

दो दिन चले वर्चुअल जी-20 समिट के समापन पर जारी घोषणापत्र के अनुसार 2021 में इटली अध्यक्षता करेगा। 2022 में इंडोनेशिया, 2023 में भारत और 2024 में ब्राजील जी-20 समिट की मेजबानी और अध्यक्षता करेंगे। अध्यक्ष का फैसला जी-20 के सदस्य आपसी सहमति से करते हैं।

इस बार के जी-20 सम्मेलन में सदस्य देशों ने एंटी मनी लॉन्डरिंग, काउंटर टेरर फाइनेंसिंग को समर्थन दिया। साथ ही घोषणापत्र में कहा गया कि सभी सदस्य देश साथ मिलकर वैश्विक स्तर की चुनौतियों का सामना करेंगे।.