Hindi News

indianarrative

Afghanistan: भारत नहीं बंद करेगा काबुल दूतावास, 1650 लोगों ने वापसी के लिए किया आवेदन

भारत नहीं बंद करेगा काबुल दूतावास

अफगानिस्तान अब पूरी तरह से तालिबान के कब्जे में आ चुका है, इस बीच वहां से लोगों के देश छोड़कर भागने का सिलसिला जार है। दुनिया भर के देश अपने-अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहे हैं। भारत सरकार भी वहां फंसे हुए अपने नारिकों को निकाल रही है। आज काबुल में दूतावास में अपने राजदूत औऱ कर्मचारियों को स्वदेश वापस लाया गया है। वहीं, अब काबुल में भारत दूतावास को इंडिया बंद नहीं करेगा।

भारत के काबुल स्थित दूतावास को बंद नहीं किया गया है। खबर है कि, करीब 1650 से ज्यादा लोगों ने भारत वापसी के लिए अपना आवेदन दिया है। इसके साथ ही स्थानीय कर्मचारी काउंसलर यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, खबरों की माने तो लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए भारत की तरफ से तजाकिस्तान के अयानी एयर बेस पर सी-17 विमान को तैनात किया गया है, क्योंकि काबुल एयरपोर्ट पर काफी भीड़ है, इसलिए भारतीय विमान को वहां पर स्टैंड बाय मोड में खड़ा किया गया है। अमेरिका के नियंत्रण वाले काबुल एयरपोर्ट को जैसे ही खाली कराया जाएगा, उसके बाद भारतीय विमान वहां पर आ जाएगा।

अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा- काबुल में वर्तमान में बनी स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया था कि हमारे दूतावास के कर्मचरियों को फौरन भारत लाया जाएगा। इसके बाद दो चरणों में इसे संपन्न किया गया और राजदूत और अन्य भारतीय कर्मचारियों आज दोपहर बाद नई दिल्ली लाया गया है।