Hindi News

indianarrative

Oxygen Crisis: अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा, Globemaster से एयरलिफ्ट हो रहे ऑक्सीजन कंटेनर

IAF starts airlifting oxygen tankers

कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरी करने के लिए अब एयर फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। एयर फोर्स ने ऑक्सीजन टैंकर को एयरलिफ्ट कर के देश के कई जगहों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है, कहीं सप्लाई में परेशानी हो रही है। इस महासंकट के बीच अब वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। एयरफोर्स अब ऑक्सीजन कंटेनर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में जुट गई है।  

भारतीय वायुसेना के दो C17 विमानों ने दो बड़े ऑक्सीजन कंटेनर्स, IL 76 ने एक खाली कंटेनर को बंगाल के पन्नागढ़ पहुंचाया। इन तीनों कंटेनर्स को ऑक्सीजन से भरा जाएगा और दिल्ली लाया जाएगा। वायुसेना की ओर से ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरा करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह का ऑपरेशन चलाया जाएगा।  इतना ही नहीं, वायुसेना अब 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स को जर्मनी से एयरलिफ्ट करेगी। ताकि अस्पतालों के पास इन्हें लगाया जा सके और ऑक्सीजन की को सुचारू रूप से चालू रखा जाए। 

केंद्र सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन सप्लाई में काफी दिक्कत आ रही हैं। कई जगह ऑक्सीजन सड़क के रास्ते से पहुंच रहा है, इसलिए  वक्त लग रहा है। यही कारण है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत दर्जनों राज्यों में इस वक्त ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है।