Hindi News

indianarrative

धोखेबाज चीन और पाकिस्तान से खतरा बरकरार, सतर्क रहे इंडियन मिलिटरी- बोले CDS GEN BC Rawat

सीडीएस जनरल रावत ने कहा है कि चीन और पाक से खतरा बना हुआ है, सतर्कता बहुत जरूरी है

चीन और पाकिस्तान की किसी भी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ये दोनों देश ऐसे हैं जिन्होंने हमेशा भारत की पीठ में छुरा भोंका हैं। शायद इसीलिए भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बीसी रावत ने कहा है कि इंडियन आर्मड फोर्सेस को चीन और पाकिस्तान की ओर किसी भी समय चुनौती मिल सकती है इंडियन आर्मड फोर्सेस को हमेशा तैयार रहने की जरूरत है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना दुनिया की किसी भी सेना के मुकाबले बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है। रावत ने कहा कि चीन और पाकिस्तान से आने वाले खतरों के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कहा कि इसलिए युद्ध की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दूसरे देशों में अपनाए गए तरीकों को अध्ययन करने की आवश्यकता है। सीडीएस रावत ने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद द्वारा आयोजित वेबिनार में रक्षा क्षेत्र की चुनौतियों और देश की जरूरतों को लेकर संबोधित किया।

रक्षा क्षेत्रों में सुधार को लेकर जनरल रावत ने कहा, “भारत सुरक्षा और चुनौतियों को लेकर पेचीदा स्थिति का सामना कर रहा है। इसके लिए हमें महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को तय करने, उच्च रक्षा स्ट्रैटेजिक गाइडेंस और उच्च रक्षा और ऑपरेशन संगठनों में ढांचागत सुधार की जरूरत है।उन्होंने कहा कि सूचना का दायरा बढ़ने और तकनीकी विकास के कारण 20 शताब्दी में युद्ध की प्रकृति में व्यापक बदलाव देखा गया। उसी तरीके से अभी नई तकनीकों और रणनीतियों को साथ लाकर तेजी से आगे बढ़ा जा सकता है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। जनरल रावत ने कहा, “देश की नीति में अहम भूमिका निभाने वाले सैन्य ताकत को जमीनी रणनीति के साथ कई स्तरों पर सुधार की जरूरत है। जिसमें राजनीतिक-सैन्य, रणनीतिक ऑपरेशन और नीतिगत सुधार शामिल हैं।”