Hindi News

indianarrative

Indian Army ने गलवान में चीन को घेरा तो बौखला उठा ड्रैगन, फहराया ति‍रंगा- अब राहुल गांधी ने भी साध ली चुप्पी

Indian Army ने गलवान में चीन को घेरा तो बौखला उठा ड्रैगन

नए साल के अवसर पर चीन ने गलवान घाटी में अपने अधिकार वाले डेमचौक और हॉट स्प्रिंग वाले इलाके में अपना राष्ट्रीय झंडा फहराया था। भारतीय सेना ने ड्रैगन को उसी के अंदाज में मुहतोड़ जवाब देते हुए गलवान घाटी पर तिरंगा फहराया है। जिसकी तस्वीरें सेना की ओर से मंगलवार को सार्वजनिक जारी की गई हैं। भारतीय सेना ने ना सिर्फ चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है बल्कि भारत में बैठे उन लोगों को भी जवाब दिया है जो इसपर तंज कस रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गंधी ने इसपर एक कमेंट करते हुए सावल किया था जिसका जवाब अब उन्हें भारतीय सेना ने दे दिया है।

यह भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर से चीनी घुसपैठ! बिहार पर चीन-पाक की नापाक नजर, ISI बिहारी मुसलमानों को बना रही स्लीपर सेल

चीन ने गलवान घाटी में अपने झंडा फहरा कर भारत को भड़काने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं नए साल के अवसर पर तो चीन ने भारतीय सेना को जब उपहार भेंट किया तो लोगों को लगा कि दोनों देशों के बीच गलावन में लंबे समय से चली संघर्ष की बर्फ अब नए साल के असवर पर पिघलने जा रही है, लेकिन चीन अपनी हरकतों से कहां बाज आने वाला है। उसने भारतीय सेना को भड़काने का प्रयास करते हुए गलवान घाटी में अपने अधिकार वाले डेमचौक और हॉट स्प्रिंग वाले इलाके में अपना राष्ट्रीय झंडा फहरा दिया। जिसके बाद से चीन के सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित करते हए चीनी सेनी की तारीफ की थी। ग्लोबल टाईम्स ने लिखा था कि, गलवान घाटी में एक इंत भी जमीन मत छोड़ो, 1 जनवरी को पीएलए के जवानों ने चीनी जनता को संदेश दिया।

चीनी सेना की तरफ से गलवान घाटी में अपने देश का राष्ट्रीय झंडा फहराए जाने का वीड‍ियो वायरल होने के बाद इसको लेकर देश में राजनी‍त‍िक व‍िवाद गहरा गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पुछते हुए ट्वीट किया कि, गलवान में हमारा त‍िरंगा ही अच्‍छा लगता है, चीन को जवाब देना होगा, मोदी जी चुप्‍पी तोड़ो।

यह भी पढ़ें- Pakistan अभी पहले आतंकी की लाश उठा नहीं पाया कि इंडियन आर्मी ने मार गिराया दूसरा घुसपैठिया

बता दें कि, पिछले साल चीन ने जबरदस्ती गलवान घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश जिसके बाद दोनों देशों के सेनाओं के बीच झड़प हुआ। इसके बाद से ही यहां पर दोनों देशों ने भारी मात्रा में अपने सैनिकों की तैनाती कर रखी है। भारत ने जहां 50 हजार सैनिकों की तैनाती की है तो वहीं, चीन ने भी इतनी ही सेना तैनात कर रखी है।