लद्दाख में चीनी घुसपैठ की मंशा को नाकाम करते हुए भारतीय जवानों ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 20 नई चोटियों पर अपनी ऐड़ी गढ़ा दी हैं। यहां से चीनी सेना की मंशा और मूवमेंट पर सीधी नजर रखी जा रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि चीन खिसियाहट में कोई मिसएडवेंचर की कोशिश कर सकती है। इन्हीं सब को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने राफेल यूनिट को भी एलर्ट कर दिया है।
चीन और पाकिस्तान ने साजिश रची थी दो तरफ से एक साथ भारत पर हमला कर भारत के एनएच एक पर हमला कर उसे अपने कब्जे में लेलें ताकि वो फिर भारत को लद्दाख में पीछे हटने और कश्मीर में फिर से पुरानी व्यवस्था लागू करने पर मजबूर कर सकें। भारती एजेंसियों को इस भनक लग गयी। इससे पहले की चीन और पाक की नापाक चाल सिरे चढती भारतीय जवानों ने उन महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर कब्जा कर लिया जहां से दुश्मन मूवमेंट कर सकता था
भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों के साथ-साथ 20 से अधिक हाइट्स के साथ-साथ चुशुल के विस्तारित सामान्य क्षेत्र में भी पिछले कुछ दिनों में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरी ओर राफेल के औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हुए अभी 10 दिन ही बीते हैं और लद्दाख में फ्रांस निर्मित इस जेट की तैनाती की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल 29 और 30 अगस्त की रात भी चीनी सेना ने पैंगोंग लेक इलाके में घुसपैठ की कोशिश की और बाद में हवाई फायरिंग भी की। लेकिन उसकी इस गिदड़भभकी से भारतीय सेना डरने के बजाए और चौकन्नी हो गई और अतिरिक्त चोटियों पर दबदबा बना लिया।
.