Hindi News

indianarrative

Jammu Kashmir: मारा गया बुरहान वानी का भाई इम्तियाज, घाटी में घंटों से सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी

मारा गया बुरहान वानी का आतंकवादी भाई इम्तियाज शाह

भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले 24 घंटों से चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों में बुरहान वानी का भाई भी शामिल है। ये आतंकी बुरहान वानी का ममेरा भाई बताया जा रहा है। इस एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकी इम्तियाज शाह गजवा-ए-हिंद का कमांडर था। घटना के बाद इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। दोनों जगहों पर अभी ऑपरेशन चल रहा है।

बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के 21 वर्षीय बुरहान वानी का सुरक्षाबलों ने कोकेरनाग इलाके में 2016 में एनकाउंटर कर दिया था, बुरहान वानी ने लगभग 100 कश्मीरी युवाओं को आतंकी बनाया था। इम्तियाज शाह पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी का भाई है।  बुरहान वानी को 2016 में भारतीय सेना ने ढ़ेर कर दिया था, बुरहान वानी की मौत सुरक्षाबलों के लिए घाटी में बड़ी कामयाबी थी। साल 2017 में अस्तित्‍व में आए इस आतंकी संगठन के बाद यह तीसरी बार है, जब इसके प्रमुख को सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सुबह सूचना मिली कि त्राल के नौबुग इलाके में आतंकी छिपे हुए है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे इलाके को घेर लिया गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की तरफ से टीम पर फायरिंग की गई। सेना की कार्यवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया। इन दोनों के शवों को कब्जे में लिया गया है। लेकिन अभी इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। ऐसे में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है। मारे गए आतंकियों में एजीएच कमांडर इमतयाय शाह भी शामिल है।

इसके अलावा शोपियां में गुरुवार से जारी आपरेशन में आज सुबह दो और आतंकियों को मार दिया गया। इससे इस ऑपरेशन में अभी तक पांच आतंकियों को मार दिया गया है। मारे गए आतंकियों में बुरहान का ममेरा भाई भी शामिल है। गुरुवार शाम तक इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। लेकिन रात होने के कारण ऑपरेशन को बंद कर दिया गया था। दो आतंकी मुठभेड़ स्थल के पास मस्जिद में छिप गए थे।