Hindi News

indianarrative

Oxygen Crisis: Indian Army ने संभाला मोर्चा, ऑक्सीजन के अभाव में नहीं जाएगी कोई जान, जर्मनी से आ रहे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

23 Mobile Oxygen Generation Plant from Germany

पूरे देश में इस वक्त ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है इस बीच भारतीय वायुसेना ने ऑक्सीजन के कंटेनरों को ऑक्सीजन के लिए पूरे देश में ​मचे हाहाकार के बीच भारतीय वायुसेना ने ऑक्सीजन के कंटेनरों को 'एयरलिफ्ट' करना शुरू कर दिया है। मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों को जर्मनी से एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

भारतीय सेना जर्मनी से 23मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट आयात कर रही है, ताकि सेना के हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन की कमी ना हो। इसके अलावा राजधानी दिल्ली स्थित बेस हॉस्पिटल को अब 1000बेड में तब्दील करने की तैयारी है। खबर है कि जर्मनी से आ रहे सभी 23मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स को सेना के अस्पताल में लगाया जाएगा।

यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब ऑक्सीजन बेड ना मिलने के कारण हाल ही में एक पूर्व ब्रिगेडियर की मौत हो गई थी। दिल्ली कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल में फिलहाल 248ऑक्सीजन बेड हैं और सभी भरे हुए हैं। पूर्व ब्रिगेडियर को कोविड के लक्षण मिलने के बाद उनका बेटा, पहले डीआरडीओ के सरदार पटेल कोविड हॉस्पिटल लेकर गए थे। वहां बेड ना मिलने के बाद बेटा बेस हॉस्पिटल लेकर गया था। जहां पर भी ऑक्सीजन बेड न मिलने के बाद उन्हें चंडीगढ़ ले जा रहे थे और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इसके बाद ही बेस हॉस्पिटल को अब 258 से बढ़ाकर 1000 बेड का किया जा रहा है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में ये काम पूरा कर लिया जाएगाय़ इसके अलावा देश में ऑक्सीजन की कमी होने के चलते सेना ने सीधे जर्मनी से ऑक्सीजन प्लांट आयात करने का फैसला किया है।