Hindi News

indianarrative

भारतीय तटरक्षक को मिले तीन ALH Mk-III हेलीकाप्टर, लेटेस्‍ट रडार-ICU से लैस, किसी भी मौसम में भर सकता है उड़ान

भारतीय तटरक्षक को मिले तीन ALH Mk-III हेलीकाप्टर

हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित किया गया ऐडवांस्‍ड हेलिकॉप्‍टर ALH-Mk III को भारतीय तटरक्षक ने शनिवार को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है। तीन नए हेलिकॉप्टर तलाशी और बचाव अभियान में सहायता करेंगे और तटीय सुरक्षा में कारगर होंगे।

कोविड-19 के चलते डिजिटल माध्यम से आयोजित समारोह में रक्षा सचिव अजय कुमार ने पहले तीन हेलीकॉप्टरों को शनिवार को बल में शामिल किया। तटरक्षक के महानिदेशक के. नटराजन और एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक आर माधवन भी शनिवार को हुए आयोजन में शामिल हुए। वहीं, 2022 के मध्य तक तटरक्षक को ऐसे 16 और हेलीकॉप्टर की सप्लाई की जाएगी।

हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए ऐसे ही तीन हेलिकॉप्टर्स को पिछले दिनों नौसेना में भी शामिल किया गया है। विशाखापत्तनम में स्थित पूर्वी नौसेना कमान के भारतीय नौसैनिक स्टेशन (INS) देगा में इंडक्‍शन सेरेमनी हुई। नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, इन समुद्री निगरानी और तटीय सुरक्षा (MRCS) हेलिकॉप्‍टर्स को शामिल करने के साथ ही पूर्वी नौसैनिक कमान की क्षमता में इजाफा हुआ है।

 

किसी भी मौसम में भर सकता है उड़ान

 

बताते चलें कि, एमके 3 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भारतीय सेने, नेवी और एयरफोर्स यानी तीनों सेनाएं करती हैं। इसकी खासियत की बात करें तो यह हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। इसे अलग-अलग मिशन में इस्तेमाल कर सकते हैं। नौसेना के मुताबिक, इस हैलिकॉप्टर को 2 से 3 घंटे के भीतर लड़ाकू हेलिकॉप्टर से एयर एम्बुलेंस में बदल कर लोगों की जान बचाने के मिशन के लिए भेजा जा सकता है।