क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता स्वर्गीय किरनपाल सिंह का हाल ही में निधन हो गया था। भूवी और उनका परिवार अभी इस दुख से उबरा नहीं था कि अब उनकी मां की हालत भी बेहद नाजुक हो गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ था जिसके बाद टेस्ट कराया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। हालत में सुधार न होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्रिकेटर भुवनेश्वर की मां इंद्रेश की तबीयत पिछले तीन मई से खराब हुई थी जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तब से उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था। इसके बाद 12 मई को रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। 21 मई को फिर से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनका चेस्ट सीटी स्कोर 8 है, जो सामान्य संक्रमण का संकेतक है। मेरठ के दयावती कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉ. पंकज शर्मा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है।
बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल का निधन 20 मई को हुआ था। वह लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी उम्र 63 साल थी। किरनपाल ने मेरठ स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली थी। अंतिम संस्कार बुलंदशहर के पैतृक गांव लुहारली में हुआ था, जिसके बाद से ही भुवनेश्वर उनकी माता इंद्रेश देवी, पत्नी नूपुर व बहन रेखा गांव में रुके हुए हैं। पिता के निधन के बाद भुवनेश्वर की माता की तबीयत बिगड़ने लगी थी।