Hindi News

indianarrative

Oxford University बिजनेस स्कूल के डीन बने भारतीय मूल के सौमित्र दत्ता, जानें कब संभालेंगे पद?

courtesy google

Who Is Soumitra Dutta: एक बार फिर भारतीय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारतवंशी सौमित्र दत्ता को अपने सैद बिजनेस स्कूल का डीन बनाया है। सौमित्र दत्ता 1 जून से डीन का पद संभालेंगे। फिलहाल, वो अमेरिका के न्यूयॉर्क की कॉरनेल यूनिवर्सिटी के एससी जॉन्सन कॉलेज ऑफ बिजनेस में मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं। सौमित्र दत्ता की नियुक्ति पीटर टुफनो की जगह पर हुई है। पीटर टुफनो ने 10 साल के अपने कार्यकाल के बाद जून 2021 में सैद बिजनेस स्कूल के डीन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से स्यू डॉप्सन अंतरिम डीन के तौर पर यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

यह भी पढ़ें- Toyota बनी 'वर्ल्ड नंबर वन पॉपुलर कार', लेकिन भारत में इस गाड़ी की रही जबरदस्त डिमांड

इस पद पर दत्ता की नियुक्ति होने के बाद डॉप्सन ने कहा- 'हम और हमारा स्कूल समुदाय प्रोफेसर दत्ता की उत्सुकता से राह देख रहे हैं। उनके पास वैश्विक नेतृत्व का समृद्ध अनुभव है। उससे हम सभी को लाभ होगा।' ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के डीन बनाए जाने पर सौमित्र दत्ता ने कहा- 'मैं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सैद बिजनेस स्कूल में नई जिम्मेदारी के लिए बहुत रोमांचित हूं। मेरी बेटी सारा ने ऑक्सफोर्ड से ही ग्रेजुएशन किया है। मैं और मेरी पत्नी लॉर्डेस भी अच्छा वक्त वहां गुजार चुके हैं। हम दोनों ही ऑक्सफोर्ड के विविधतापूर्ण, जोशीले और लगातार नवाचार करने वाले समुदाय के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हैं।'

यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने चुराया इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल, फ्लाइट की हुई मुलाकात का खुल्लम-खुल्ला किया जिक्र

सौमित्र दत्ता के पास अपने क्षेत्र में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। इस वक्त वे ग्लोबल बिजनेस स्कूल नेटवर्क के प्रमुख का पद भी संभाल रहे हैं। वे 13 साल तक इनसीड, फ्रांस में बड़े पद संभाल चुके हैं। कई बड़ी वैश्विक कंपनियों के बोर्ड मेंबर हैं। वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ग्लोबल फ्यूचर काउंसिल ऑन इनोवेशन इकोसिस्टम की सहअध्यक्षता कर चुके हैं।