Hindi News

indianarrative

भारत और मोदी के लिए बुरा सोचने वाले इमरान खान के लिए पीएम मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

मोदी ने की इमरान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भले ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बुरा-भला कहते रहते हों, अपशब्दों का इस्तेमाल करते हों लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ भूल कर इमरान खान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना की। इससे पहले स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार ने ट्वीट में  बताया है कि खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था। मोदी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना करता हूं।''

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्होंने खुद को घर में पृथक कर लिया है। स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के शीर्ष सलाहकार डॉक्टर फैसल सुल्तान ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2दिन पहले ही चीन में निर्मित कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की डोज ली थी और वो शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गए। प्रधानमंत्री इमरान खान को 18मार्च को चीनी वैक्सीन सिनोफार्म की पहली खुराक दी गई थी।

 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान को आज वैक्सीन लगाई गई है। इस अवसर पर उन्होंने देश से वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर एसओपी का पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित करने की अपील की।

 

गौरतलब है कि खान (67) ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन एवं संयोजन को लेकर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर पर खान के संक्रमित होने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है।’