कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खौफनाक आंतक के चलते सरकार ने देशभर के कई चीजों पर प्रतिबंध लगाए। इस कड़ी में कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया, लेकिन संक्रमण के मामले कम होने के चलते ट्रेनों को फिर से शुरु किया जा रहा है। यही नहीं, यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने सिलचर और कोयम्बटूर के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया। ये ट्रेन अगले हफ्ते पटरी पर दौड़ने लगेगी, जो बारापुर, न्यू हफलॉन्ग, मयबोन्ग, लुमडिंग और होजई रास्ते से होते हुए आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी। इसके अलावा, कई स्पेशल ट्रेन भी यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए दौड़ेगी। देखें लिस्ट-
Special Train Alert !
02516/02515 Silchar-Coimbatore-Silchar Spl from Silchar will leave at 2010hrs on Tuesdays w.e.f. 22nd & will leave from Coimbatore at 2145hrs Sundays w.e.f. 27th June, 2021 till further advice @@DRMWaltairECoR @DRMKhurdaRoad @DRMSambalpur pic.twitter.com/XhYlW0VDIr
— East Coast Railway (@EastCoastRail) June 16, 2021
ट्रेन नंबर 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन: इस ट्रेन को 5 जुलाई 2021 से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार डिब्रूगढ़ से 08:05 बजे चलेगी और चंडीगढ़ में बुधवार को 13:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 05904 के नंबर से चंडीगढ़ से चलेगी। वापसी में चंडीगढ़ से यह ट्रेन हर बुधवार 23:20 पर चलेगी और शनिवार को सुबह 07:55 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05630 सियालघाट टाउन-तम्बरम स्पेशल ट्रेन: यह भी एक स्पेशल ट्रेन है, जिसका संचालन 25 जून 2021 से शुरू कर दिया जाएगा। सियालघाट टाउन रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन शुक्रवार को 10:5 बजे चलकर रविवार को तम्बरम में 21:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में इस ट्रेन का नंबर 05629 होगा और 28 जून से तम्बरम रेलवे स्टेशन से 18:55 बजे चलेगी. सियालघाट में यह ट्रेन गुरुवार को सुबह 4 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02515 सिलचर- कोयम्बटूर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन: इस ट्रेन को 22 जून 2021 से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन हर मंगलवार को सिलचर से रात 20:10 बजे चलकर शुक्रवार को कायोम्बूर में 12:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में इस ट्रेन का नंबर 02515 होगा. वापसी में यह ट्रेन कोयम्बटूर से रविवार को रात 21:45 बजे चलकर बुधवार को सिलचर में 16:50 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 06185 त्रिवेंदरम- गुवाहाटी सुपरफास्ट समर स्पेशल: 19 जून से 10 जुलाई के बीच यह ट्रेन चार बार चलेगी। यह ट्रेन शनिवार को त्रिवेंदरम से शाम 18:00 बजे खुलकर मंगलार को सुबह 09:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में इस ट्रेन का नंबर 06186 होगा। 23 जून से 14 जुलाई के बीच यह ट्रेन 4 बार चलेगी. वापसी में यह ट्रेन गुवाहाटी से सुबह 06:45 बजे से चलकर शुक्रवार को रात 23:10 बजे।