Hindi News

indianarrative

Indian Railway ने लॉन्च किया फ्लाइट जैसे फीचर्स वाले AC-3 टियर इकोनॉमी कोच, सस्ता किराया में मिलेगी ये सुविधाएं

Indian Railway

भारतीय रेलवे आधुनिक होती जा रही है। हर दिन रलवे नए प्रयोग कर रही है। अब उत्तर मध्य रेलवे ने सोमवार 6 सितंबर से थ्री टियर एसी इकनॉमी कोच पटरी पर उतार दिया है।  प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (डेली) स्पेशल एक्सप्रेस से सस्ते AC-3 टियर इकोनॉमी कोच की शुरुआत हो गई है।  प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन की थ्री टियर एसी इकनॉमी कोच के टिकटों की बुकिंग पिछले एक सप्ताह से चल रही है। रेल मंत्रालय ने इस बारे में एक ट्वीट किया था कि इकनॉमी कोच में 83 बर्थ दी गई है। इस कोच की कीमत सामान्य एसी 3 टीयर कोच से करीब 8 फीसदी कम है।

नए 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच का बेस फेयर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना रखा गया है। टिकट रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और जीएसटी जैसे चार्ज 3 टीयर एसी कोच जितने ही लग रहे हैं। बच्चों के मामले में किराए का पुराना नियम नए कोच पर भी लागू है। नई व्यवस्था के हिसाब से CRIS ने सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव कर दिया है।

रेलवे का मकसद है कि स्लीपर में सफर करने वाले लोगों को एसी की ओऱ आकर्षित किया जाए। जो लोग मंहगे किराया के चलते एसी में नहीं चलते उन्हें इस कोच के माध्यम से एसी की ओर खींचा जाए। इन नए AC3 इकनॉमी क्लास में किराया AC3 कोच से 8 से 10 फीसदी तक कम है।

 

AC 3 टियर इकोनॉमी कोच के फीचर:

– इन कोचों में 72 की जगह 83 सीटें हैं। इन कोचों में यात्रियों को 11 अतिरिक्त बर्थ मिलेंगी।

– दिव्यांगों की सुविधा के लिए कोचों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया था।

– इनमें मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर, फायर सिक्योरिटी के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं।

– पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, AC वेंट्स, USB पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसे कई फीचर्स हैं।

– ये एयर कंडीशन तीन स्तरीय इकोनॉमी क्लास कोच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड से चलने में सक्षम हैं।

– हर एक बर्थ के लिए अलग-अलग AC वेंट प्रदान करने के लिए AC डक्टिंग का नया स्वरूप।

– मिडिल और अपर बर्थ आदि तक पहुंचने के लिए बर्थ और एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीढ़ी के बेहतर और मॉड्यूलर डिजाइन प्रदान करना।

– इन कोचों में यात्री सुविधाओं के हिस्से के रूप में पब्लिक एड्रेस और यात्री इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी लगाया गया है।

– कोच के इंटीरियर में ल्यूमिनसेंट आइल मार्कर, ल्यूमिनसेंट बर्थ नंबरों के साथ नाइट लाइट्स के साथ इंटेग्रल इल्यूमिनेटेड बर्थ इंडिकेटर्स हैं।