Hindi News

indianarrative

रेल यात्रियों के लिए Indian Railway की बड़ी सौगात, अब इन 44 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा

अब इन 44 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद जन-जीवन एक बार फिर से ट्रैक पर आ रहा है, जिसे देखते हुए रेलवे ट्रेनों का संचालन फिर से सुचारू करने की ओर कमद बढ़ा रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे पुरानी ट्रेनों को फिर से चालू कर रही है इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों को भी फिर से चला रही है। अब रेलवे ने यात्रियों को बड़ा सुविधा देते हुए 44 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कराए यात्रा करने का ऐलान किया है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे लगातार नई ट्रेनों के संचालन की घोषण कर रही है। ट्रेनों को रेगुलर की बजाय स्पेशल बनाकर संचालित किया जा रहा है। साधारण टिकट से यात्रा करने पर बैन है जिससे यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए रेलवे ने जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेस मंडलों की 44 पैसेंजर और डीएमयू ट्रेनों में साधारण टिकट से यात्रा करने की छूट दे दी है। प्रदेश की 44 ट्रेनों में से जयपुर के लिए 7 ट्रेनें हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे में करीब 80 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है।

बताते चलें कि, बिहार में बाढ़ ते चलते कुछ जगहों पर ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया है। दरअसल, बाढ़ के चलते रेलवे को नुकसान न पहुंचे इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों के रद्द करने का फैसला किया है। समस्तीपुर दरभांगा रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 10 जुलाई से बंद किया गया है। इसके साथ ही मंडल के सगौली नरकटियागंज रेलखंड पर सात दिनों से ट्रेनों का संचालन रोका गया है।