Hindi News

indianarrative

IRCTC का आ गया नया फीचर- अब मिनटों में बुक होगी टिकट, कैंसिलेशन पर तुरंत आएगा Refund- देखिए कैसे

अब मिनटों में बुक होगी टिकट, कैंसिलेशन पर तुरंत आएगा रिफंड

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है, अब तक ट्रेन की टिकटे कैंसिल हो जाए या किसी कारणवश करनी पड़े तो रिफंड के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। IRCTC ने अपना खुद का पेमेंट गेटवे के IRCTC-iPay नाम से लॉन्च किया था। यह सर्विस पहले से ही चालू है। इसके तहत टिकट बुकिंग के लिए किसी बैंक के पेमेंट गेटवे पर भुगतान में किया जाता है जिससे समय की बचत होती है और साथ ही टिकट कैंसल कराते ही रिफंड तुरंत आपके खाते में आ जाता है। आइए जानते हैं IRCTC-iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया ।

ऐसे बुक करें टिकट

www.irctc.co.in पर लॉगिन करें।

जगह और डेट भरे।

अपने रूट के मुताबिक ट्रेन सिलेक्ट करें।

टिकट बुक करते समय पेमेंट मेथर्ड में आपको पहला ऑप्शन IRCTC iPay का मिलेगा।

इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर 'पे ऐंड बुक' पर क्लिक करें।

इसके बाद पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI डीटेल भरें।

पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका टिकट तुरंत बुक हो जाएगा जिसका कन्फर्मेशन आपको SMS और ईमेल से मिल जाएगा।

भविष्य में दोबारा टिकट बुक करने पर आपको पेमेंट डीटेल फिर से नहीं भरनी होगी, आप तुरंत पे करके टिकट बुक कर सकेंगे।

IRCTC के अधिकारियों की माने तो पहले जब कंपनी का अपना पेमेंट गेटवे नहीं था तो किसी दूसरे गेटवे का इस्तेमाल करना पड़ता था जिस वजह से इस पूरी प्रक्रिया में देरी लगती थी। टिक कैंसिलेशन की स्थिति में पैसे वापसी में भी देरी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, यात्रियों को टिकट कैंसिल करने पर तुरंत रिफंड मिल जाएगा।

तुरंत आ जाएगा खाते में पैसा

टिकट कैंसिल करने की स्थिति में आप माइ बुकिंग्स ऑप्शन में जाकर अपना टिकट सलेक्ट कर कैंसिलेशन ऑप्शन पर क्लिल करें। टिकट कैंसल होने के बाद आपने जिस माध्यम से पेमेंट किया था उसी अकाउंट में पैसा तुरंत रिफंड कर दिया जाएगा। वहीं, कई बार ऐसा होता है कि आपने कन्फर्म होने की उम्मीद में वेटिंग टिकट ले लिया लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं हुआ। ऐसे में आपका टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाएगा, कैंसिलेशन चार्ज के साथ कुछ अन्य चार्ज का पैसा काटकर कुछ ही मिनट में यात्री का पैसा उनके अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा।