Hindi News

indianarrative

COVID-19: ‘वर्क फ्रॉम होम’ से बोर हो चुके लोगों के लिए रेलवे लाया ‘वर्क फ्रॉम होटल’, बेहद सस्ते में रेलवे लाया ये शानदार पैकेज

photo courtesy Google

कोरोना की वजह से ज्यादातर कपंनी अपने कर्मचारियों से 'वर्क फ्रॉम होम' करवा रही है। कोरोना पिछले एक साल से ज्यादा देशभर में उत्पाद मचा रहा है। कोरोना का तो नहीं पता, वो कब देश से जाएगा, लेकिन हां 'वर्क फ्रॉम होम' करते-करते लोग जरुर घर में बोर हो गए है और ऑफिस जाने के लिए बेचैन है। पर कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों के चलते सरकार 'वर्क फ्रॉम होम' के कल्चर को बढ़ावा देना चाहती है। ऐसे में आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने एक नायाब तरीका निकाला है।

आईआरसीटीसी उन लोगों को लॉकडाउन के समय में आसान सर्विस प्रदान कर रही है, जो 'वर्क फ्रॉम होम' से बोर हो गए है। ऐसे लोगों के लिए आईआरसीटीसी ने स्पेशल वर्क फ्रॉम होटल पैकेज लॉन्च किया है। इसमें प्रोफेशनल्स को केरल में मौजूद होटल में 'वर्क फ्राम होम' सेटअप के ऑप्शन के तौर पर एक रिफ्रेशिंग और सुखदायक माहौल वाले कमरे मुहैया कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी ने अपने बयान में कहा- 'यह रेलवे के कैटरिंग एंड टूरिज्म विभाग द्वारा मेहमानों के बीच विश्वास जगाने के प्रयासों के तहत किया जा रहा है ताकि इस कोविड वर्ल्ड में आतिथ्य सेवाओं का लाभ उठाया जा सके।'

एक बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रोफेशनल्स के लिए खास पैकेज लॉन्च किए हैं ताकि वे होटल के कमरों में आराम से एक अलग फ्रेश और सुखदायक माहौल में अपना ऑफिस वर्क कर सकें। ऑफिस से दूर किसी सुखदायक जगह काम करना महामारी के इस दौर में न्यू नॉर्मल हो गया है। कामकाजी लोग वर्क फ्रॉम होटल के लिए केरल के होटलों को अपना पसंदीदा डेस्टिनेशन चुन सकते है। इस पैकेज की कीमत की बात करें तो पांच रात तक रुकने पर प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत की शुरुआत 10,126 रुपये से होती है।ॉ

 

इसमें डिसइंफेक्टेड कमरे, तीन टाइम का खाना, दिन में दो बार चाय या कॉफी, वाई-फाई, गाड़ी के लिए पार्किंग और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल होगा। इस पैकेज की अवधि कम से कम पांच रातों के लिए होगी, जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। अन्य स्थानों के लिए भी इसी तरह के पैकेज तलाशे जा रहे है। होटलो में सख्त कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन के साथ-साथ हाई स्टैंडर्ड हाईजीन का भी ध्यान रखा गया है। बयान में कहा गया है कि इस पैकेज को आईआरसीटीसी वेबसाइट या आईआरसीटीसी टूरिज्म मोबाइल ऐप- एंड्रॉइड और आईओएस के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।