Hindi News

indianarrative

SSR Case: संदिग्ध आरोपियों के कान हुए खड़े, सीबीआई बोली- जांच अभी जारी है

SSR Case: संदिग्ध आरोपियों के कान हुए खड़े, सीबीआई बोली- जांच अभी जारी है

टीवी चैनलों की टीआरपी विवाद में ठण्डे पड़े सुशांत सिंह की मौत का मामले में एक बार फिर गरमी आ गई है। यह गरमी सीबीआई के गुरुवार को जारी किए बयान के बाद आई है। सीबीआई ने कहा है कि सुशांत सिंह मौत की जांच अभी जारी है। सीबीआई अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। इस प्रकरण की जांच अभी जारी है।

सीबीआई ने कुछ मीडिया की रिपोर्ट्स में किए जा रहे उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि सीबीआई निष्कर्ष पर पहुंच गई है। सीबीआई ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में निष्कर्ष पर पहुंच गई है ये सभी बातें गलत हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर उठ रहे सवाल एम्स की रिपोर्ट आने के बाद भी खड़े हो रहे थे।सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस के समक्ष एफआईआर दर्ज कराई थी।जिसके बाद बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच देश की तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही हैं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सवाल खड़े किये हैं।

 .