Hindi News

indianarrative

IRCTC के प्लेटफार्म पर ट्रेन, फ्लाइट के अलावा बस और टैक्सी भी बुक कर सकेंगे

IRCTC (फोटो...गूगल)

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को आसान करने में जुट गया है। रेलवे ट्रेन और हवाई जहाज के बाद अब बसों की टिकट भी बुक करेगा। आईआरसीटीसी (IRCTC)  के जरिए होने वाली इस बुकिंग का मकसद यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इसके लिए IRCTCने 26 राज्यों के 50 हजार से ज्यादा बस ऑपरेटरों के साथ सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। जल्द ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस सेवा की शुरुआत करेंगे।

IRCTC की ओर से बताया गया कि IRCTC एशिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स संस्था है। हम एक मल्टी मोड ट्रांसपोर्ट एजेंसी के रुप में काम करेंगे। ट्रेन और फ्लाइट के बाद अब आईआरसीटीसी बसों और टैक्सियों के लिए भी टिकट बुकिंग की शुरुआत करेगा। हमारा मकसद हर हाल में यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपने नियत स्थान तक जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन के सफर के बाद भी बस या टैक्सी लेनी पड़ती है। इसके कारण कई बार उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। यात्रियों को अपने स्थान तक पहुंचाने और परेशानी से बचाने के लिए आईआरटीसी ये सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए हम देश की बडी एग्रीगेटर कंपनी और राज्यों के परिवहन निगम से भी करार करने जा रहे हैं। इसके माध्यम से यात्रियों को बस के अलवा टैक्सियों की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

वर्तमान समय में वेबसाइट में ट्रेन और फ्लाइट में बुकिंग का विकल्प दिया गया है। जल्द ही बसों और टैक्सियों का भी विकल्प दिया जाएगा। जिसके माध्यम से यात्री अपने समय और सुविधा को देखते हुए टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी बेस फेयर का 5 से 15 फीसद तक कमीशन लेगी। वर्तमान में आईआरसीटीसी एक दिन में ट्रेनों के करीब 8 लाख टिकट रोज बुक करती है। वहीं फ्लाइट के भी 4 हजार से ज्यादा टिकट रोज बुक किए जाते हैं।