Hindi News

indianarrative

Online Train Ticket: टिकट बुक करना अब और हुआ आसान, कैंसिल करने पर मिनटों में मिलेगा पैसा

ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए बड़ी खबर

रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशकबरी दी है, अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो अब आपको इसमे पहले से भी ज्यादा आसानी मिलने वाली है। इसके साथ ही अगर टिकट कैंसिल करने पर अब पहले की तरह तीन दिन या हफ्तों इंतजार नहीं करना होगा। अब टिकट कैंसिल करते ही कुछ ही देर में रिफंड आपके खाते में आ जाएगा।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) प्लेटफार्म से ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले रेलयात्रियों को टिकट कैंसल कराने पर रिफंड के लिए अब 48 घंटे से लेकर तीन दिन तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। IRCTC के पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay से टिकट बनाने के बाद अगर आप टिकट कैंसल करायेंगे तो रिफंड तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर हो जायेगा। यह सुविधा सिर्फ i-Pay गेटवे पर ही दी जा रही है।

डिजिटल इंडिया के तहत IRCTC ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है। अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay कर दिया है। नई व्यवस्था लागू होने से आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिये टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों को रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। IRCTC के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने कहा कि, इस व्यवस्था के बाद तत्काल से लेकर सभी टिकटों को आसानी से बुक करने के साथ निरस्त भी किया जा सकेगा।

कम समय और तुरंत मिलेगा रिफंड

इसके आगे उन्होंने कहा कि, ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी ने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है। इसी के साथ पेमेंट गेटवे आई-पे में ऑटो पे का फीचर भी जोड़ा है। इससे यूजर्स को टिकट बुकिंग में कम समय लग रह है। तत्काल टिकट के स्वत: रद्द होने की स्थिति में रिफंड का समय भी कम हो गया है।