तौकते के बाद यास तूफान आ रहा है। इस तूफान को लेकर सरकार जरुरी कदम उठा रही है। इस बीच रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में ईस्टर्न रेलवे ने 24 मई से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने या पहुंचने वाली 3 जोड़ी व नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल को जाने-आने वाली सात जोड़ी ट्रेनें हैं।
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है इनमें गुवाहाटी-बेंगलुरू कैंट (02510) 24 और 25 मई को रद्द रहेगी। मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर (05228) 24 मई को रद्द रहेगी। एर्नाकुलम से पटना जंक्शन (02643) 24 और 25 मई को रद्द रहेगी। भागलपुर-यशवंतपुर (02254) ट्रेन 26 मई को कैंसल रहेगी। पुरी-जयनगर (08419) 27 मई रद्द रहेगी। पटना जंक्शन- एर्नाकुलम (02644) 27 और 28 मई को रद्द रहेगी। यशवंतपुर-भागलपुर (02253) 29 मई को रद्द रहेगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ। मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि शनिवार की सुबह बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को और बढ़ गया, सोमवार की सुबह तक यह 'यस' चक्रवात का रूप ले लेगा।। उन्होंने कहा कि इसके बड़े चक्रवाती तूफान में बदलने की बहुत संभावना है। वहीं यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली पांच जोड़ी एक्सप्रेस और छह जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इनमें पटना-भभुआ इंटरसिटी, 03253 पटना-बानसवाडि स्पेशल, पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका व फतुहा-राजगीर मेमू सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।